सहारनपुर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी योगेश दहिया बुलंद हौसलों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और अपने प्रचार कारवा के साथ उन्होंने कई गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से विकास के साथ आपसी सद्भाव की मजबूती के लिए वोट की अपील की
क्षेत्र के गांव कलसिया में ग्रामीणों से संपर्क के दौरान योगेश दहिया ने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधियों ने सहारनपुर की जनता को सत्ता सुख के लिए जनता को बार बार बहकाने का काम ही किया है जबकि आम आदमी पार्टी माननीय केजरीवाल जी की नीतियों विकास की नीव व सिद्धांतों पर चलते शिक्षा चिकित्सा जैसे बुनियादी मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है मजबूत इरादे से दहिया जी ने कहा कि हम बड़ा बदलाव लाने पर काम कर रहे हैं सहारनपुर की जनता हक अधिकारों से मेहरूम है आम आदमी पार्टी व्यवस्था में बदलाव के लिए चुनावी जंग में हैं सहारनपुर के मतदाताओं के सामने परीक्षा की घड़ी नजदीक आ रही है तो पिछले तमाम अनुभवों से सीख ले कर बड़े बदलाव के लिए 11 अप्रैल को तैयार रहें इस दौरान पार्टी की प्रचार टीम वसीम राजा आलीशान कमलेश जॉनी सुनीता आदि ने मुगल माजरा व मोनिका की टीम ने रामपुर विधानसभा के लखनौती वाजिदपुर सानी आदि गांव में विकास के लिए योगेश दहिया को बोट करने की अपील
नगर के दुर्गा विहार में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश तेजीयान रविंद्र तेजीयान योगेश पवार ,योगेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी योगेश योगेश दहिया का जोरदार स्वागत किया वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह एम ए खान अनीता राज वसीम राजा हरपाल सिंह लक्ष्य गुप्ता खुर्शीद अहमद तनवीर सुनीता सोनू ओम सिंह आदि उपस्थित रहे दुर्गा विहार कॉलोनी के लोगों को संबोधित करते हुए योगेश दहिया ने कहा किसानों को गन्ना बकाया भुगतान या फिर गैस पाइपलाइन टावर आंदोलनों में मैं हमेशा किसानों के साथ रहे हैं और सदा उनके हक के लिए लड़ते रहे हैं आने वाले समय में भी वह इन तमाम बातों को ध्यान में रखेंगे तथा सहारनपुर के विकास शिक्षा चिकित्सा जैसे रोजगार आदि विषयों को लेकर अपनी पार्टी के साथ आगे बढ़ेंगे उसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग मांगा वहां के तमाम लोगों ने एकमत होकर आम आदमी पार्टी के साथ अपनी सहमति जताई