सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी योगेश दहिया ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी टीम के साथ जोर शोर से संपर्क अभियान के दौरान रामपुर देहात के अलावा बेहट विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा कर विकास मान सम्मान के साथ रोजगार के मुद्दे पर जनता को जागरूक करते हुए वोट की अपील की !
छुटमलपुर में सभा को संबोधित करते योगेश दहिया ने कहा कि सहारनपुर के तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिंदू मुस्लिमों को बांटने के साथ बेवजह के मुद्दों से जनता को कभी नोटबंदी से गरीबों को मारा तो कभी जीएसटी से व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ी आज हालात ऐसे हैं कि सहारनपुर में रोजगार का अकाल पड़ गया है विकास के लिए सांसद को केंद्र से विशेष योजना के तहत ₹500 करोड़ तक लाने का अधिकार होता है लेकिन सत्ता सुख भोगने के अलावा ऐसे जनप्रतिनिधियों ने कुछ नहीं किया सहारनपुर की जनता ऐसे झूठे जुमले बाज नेताओं से तंग आ चुकी है और विकास की हिमायती आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है जनता के समर्थन से सहारनपुर में व्यवस्था बदलाव की उम्मीद जगी हैं ऐसे में यह जरूरी है कि जनता किसी के बहकाने में ना आए केवल आम आदमी पार्टी के विकास के मुद्दे पर ध्यान देते हुए 11 तारीख को मजबूत इरादे के साथ आम आदमी पार्टी को वोट दें !
प्रचार अभियान के दौरान सुखपाल सिंह सैनी अशोक कुमार शर्मा पत्रकार योगेश कुमार व रिटायर्ड प्रधानाचार्य एसपी सिंह की टीम ने देहात के ढाला छुटमलपुर जफराबाद कबीरपुर रसूलपुर फतेहपुर भागूवाला अब्दुल्लापुर सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर योगेश दहिया के लिए वोट की अपील की प्रचार टीम के भ्रमण के दौरान राजकुमार योगेश अंकित निर्देश कुमार सुरेंद्र सैनी सुभाष चंद शर्मा राकेश करण सिंह आदि ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताई दूसरी प्रचार टीम में सोनू संदीप में ने देहात विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दौरा कर आम आदमी पार्टी के लिए वोट की अपील की इसके अलावा रामपुर क्षेत्र में मोनिका हरपाल सिंह आदि ने प्रचार में विकास के मुद्दों पर जनता को जागरूक करते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी योगेश दहिया को जिताने की अपील की सहारनपुर नगर में वसीम राजा की टीम ने मंडी समिति रोड के इंदिरा कॉलोनी नदीम कॉलोनी इंदिरा चौक चिलकाना , अड्डा बेहट अड्डा हिम्मतनगर दूधली महीपुरा शारदा नगर कपिल विहार हकीकत नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की इन मौकों पर सपा भाजपा बसपा कांग्रेस से नाराज असंख्य लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया